10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं – 10 Feet Me Kitne Inch Hote Hai


 

10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं :- दोस्तों आज हम जानेंगे की 10 फ़ीट में कितने इंच होते हैं? मापने की बहुत सारी इकाइयां होती हैं, जैसे कि मीटर, किलोमीटर, इंच, फुट, गज,मील,मिलीमीटर, सेंटीमीटर, आदि बहुत सारी मापन इकाइयाँ होती हैं जो लोगों को मापने में बहुत ही सहायक होती हैं।आजकल पाया गया है कि लोगों के बीच,फ़ीट और फुट में बहुत ही confusion होता है।ऐसे में यह जरूरी है कि आपको ऐसी छोटी मापन इकाइयों के बारे में पता होना चाहिए जिससे आपको maths के सवाल या फिर दैनिक कार्यों में कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।इसलिए आज इस article के ज़रिए हम जानेंगे की 1 foot किसके बराबर होता है? और 10 feet में कितने inch होते हैं?

मापन क्या होता है?

 फुट या इंच से पहले हम यह समझते है कि मापन क्या होता है? मापन को इस तरह से परिभाषित कर सकते है — किसी अज्ञात भौतिक राशि की तुलना किसी ज्ञात राशि से करके उस उस अज्ञात राशि को ज्ञात करने की प्रक्रिया को मापन कहते हैं।इसको हम सरल भाषा में समझे तो इसका अर्थ यह हुआ है जैसे हम समंदर से पानी लेके आए हैं तो हमें नहीं पता है कि वह पानी कितना है और वहीं अगर हम अगर उस पानी को एक लीटर में रख दे तो  हमको अब पता है की उसका माप कितना है।अब चलिए आपको फुट के बारे में विस्तार से बताते हैं

फुट क्या है? और एक फुट में कितने inch होते हैं?

लोगों ने अपनी सुविधा के लिए इकाइयों को इजात किया था जिससे उन्हें आसानी हो सके।फुट लम्बाई की एक गैर-SI इकाई है। यह मापन कि English प्रणाली और संयुक्त राज्य की प्रणाली में प्रयोग होती है। यह लगभग 1 meter के एक तिहाई के बराबर होती है।फुट सामन्यता दूरी(लंबाई) को मापने की इकाई है। फुट का बहुवचन रूप फीट होता है। एक फुट में 12 इंच, एक फुट में 0.3048 मीटर और एक फुट में 30.48 सेंटीमीटर होते हैं।

कुछ अन्य फुट के मापन—

3 फुट- 1 गज

6 फुट - 1 फैदम

1 फुट - 12 इंच

फुट को “ ′ ” तथा Ft से दर्शाया जाता है और इंच को “ ″ ” से दर्शाया जाता है जैसे कि 5 फुट 3 inches = 5′ 3″ लिखा जाता है।

Inch क्या होता है?

Inch शब्द लैटिन भाषा के ynce से लिया गया है जिसका मतलब होता है एक बारहवाँ ।

इंच भी दूरी मापने की इकाई होती है।प्राचीन काल में एक इंच का कोई निश्चित माप नही था बल्कि इसका परिमाण अलग अलग समझा जाता था किंतु धीरे धीरे समय के साथ अब अमेरिकी संदर्भ में एक इंच को 25.4 मिलीमीटर माना जाता है

1 inch = 2.54 सेंटीमीटर

1 inch = 0.0254 meter

10 feet में कितने इंच होते हैं?

10 feet में 120 inch होते है यानी कि 1 feet में 12 inches होते हैं तो इस प्रकार हम कह सकते है की 10 feet = 10X12= 120 inch

फुट को इंच में कैसे बदले?

जैसा कि अभी हमने समझा की 1 फुट में 12 inch होते है तो इससे हम किसी भी संख्या को इंच में बदल सकते है।

Example-

Foot X 12= inches value

5 feet :- 5X12 = 60 inch

0.10 ft = 0.10X12= 1 inch

1Ft = 1X12 = 12 inch

5 Ft = 5 X 12= 60 inch

अब हम आपको कुछ तालिका के बारे में बताने वाले है जिससे की आपको इंच और फीट में बदलने में आसानी  हो सके।

फीट      इंच

1          12

2          24

3          36

4          24

5          60

6          72

7          84

8          96

9          108

10        120

तो दोस्तों आज इस article के माध्यम से हमने जाना है की माप क्या होता है और कौन कौन सी इकाइयाँ है जो मापन में प्रचलित है।ऐसी ही मापन की एक इकाई फुट और इंच के को हमने समझा है। उम्मीद करता हूँ आपको इस article के जरिये पर्याप्त जानकारी मिली होगी।

Previous Post Next Post
close