आकस्मिक का क्या मतलब होता है - Akasmik Meaning in Hindi

आकस्मिक का क्या मतलब होता है - Akasmik Meaning in Hindi :- Hello friends आज के इस आर्टिकल में जानेंगे की आकस्मिक का मतलब क्या होता है। जैसा की हम सब अपनी आमतौर की भाषा में कभी कभी जटिल हिंदी शब्द बोल देते हैं जिसका मतलब निकलना थोड़ा सा कठिन काम हो जाता है।एक शुद्ध वाक्य की रचना के लिए आपको हिंदी के कठिन से कठिन शब्दों का अच्छे से अर्थ और ज्ञान होना चाहिए। हम एक अच्छे और पढ़े लिखे समाज में रह रहे हैं तो हमे हिंदी के शुद्ध शब्दों को लिखना और बोलना आना चाहिए। 

सामन्यता लोग हिंदी के कुछ इसे शब्द बोलते हैं जो साहित्यिक तौर पर तो बहुत ही अच्छे होते हैं लेकिन दैनिक भाषा में ज्यादा प्रयोग में न होने के कारण समझ में नहीं आते हैं। तो चलिए ऐसे ही आज एक शब्द का मतलब जानते हैं। 

आकस्मिक का क्या मतलब होता है - Akasmik Meaning in Hindi

 

आकस्मिक का क्या मतलब होता है ?

 वैसे तो आकस्मिक का अर्थ अचानक होने वाले कार्य से होता है।

यानी की जो बिना किसी कारण के हो उसको आकस्मिक कहते हैं।

जैसे मान लेते है की आप कही दूर सड़क से अपने वाहन से जा रहे है और तभी एकदम से कोई आदमी या जानवर आपके वाहन के सामने आ जाता है तो इस घटना में आकस्मिक शब्द का प्रयोग किया जाएगा।

Google के अनुसार आकस्मिक शब्द का मतलब क्या होता है ?

गूगल के अनुसार आकस्मिक का मतलब :- सामयिक, आकस्मातिक, इत्तिफ़ाक़ का, इत्तेफ़ाक़ का, संयोग का आदि है।

आकस्मिक का english में क्या अर्थ होता है?

आकस्मिक का अंग्रेज़ी में मतलब Casual और accidental होता है।

आकस्मिक शब्द के कुछ वाक्य प्रयोग- 

1.    सोहन की आकस्मिक मृत्यु ने उसके परिवार को अत्यंत दुःख से जूझना पड़ा।

  1. प्रियजनों के आकस्मिक प्रस्थान से वह बहुत ही दुखी है।
  2. आज अतिवृष्टि के कारण आकस्मिक अवकाश कर दिया गया।
  3. आकस्मिक अवस्था में मुझे call करना वरना मत करना ।
  4. कोई भी आकस्मिक गिलास से पानी उठा लो।
  5. किसी भी आकस्मिक चाबी से ताला खोल के दिखाओ।
  6. सड़क पर आकस्मिक बैल के आ जाने से accident हो गया
  7. नेता जी के आने से आकस्मिक भीड़ में भगदड़ मच गई जिससे आनन फानन में नेता जो को सुरक्षित तरीके से भेजना पड़ा।
  8. तुम तो आकस्मिक ही आ गए।
  9. आज के समय प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ गया है आकस्मिक ही मौसम बदल जाता है।

आकस्मिक अवकाश को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

अब बात करते हैं की आकस्मिक अवकाश को अंग्रेज़ी में क्या कहते हैं।

आकस्मिक अवकाश की english में casual leave या sudden leave कहते हैं।किसी भी office में या फिर colleges और school में हमें आकस्मिक अवकाशों को देखने को मिलते है जो वर्ष भर में एक या दो ही बार देखने को मिलते हैं, आकस्मिक अवकाश ज्यादातर शोक के कारण ही किए जाते हैं।

आकस्मिक दुर्घटना का क्या मतलब होता है ?

चलिए अब आकस्मिक दुर्घटना का मतलब हम बताते है। जैसा कि हम जानते है कि आकस्मिक का अर्थ क्या होता है। अब आकस्मिक दुर्घटना का मतलब यह होता है कि वो दुर्घटना जो एकदम अचानक से हुई है, जिसके होने की किसी को कोई उम्मीद न हो।

इसको हम ऐसे समझते है की मान लीजिए कि आप हर रोज़ किसी एक इंसान से मिलते आ रहे है और अचानक एक सुबह आपको ख़बर आती है की उस इंसान के साथ कुछ अनहोनी या उसकी मृत्यु हो गयी तो ये घटना आपके लिए आकस्मिक दुर्घटना के रूप में होगी।

तो दोस्तों आज हमने हिंदी के महत्वपूर्ण शब्द “आकस्मिक” के बारे में जाना है।इस article के माध्यम से हमने आज आपको आकस्मिक शब्द का हिंदी में अर्थ और इसका English में अर्थ जाना है, इसके साथ साथ हमने इससे जुड़े कुछ हिंदी वाक्यों के प्रयोग के बारे में जाना।

इसलिए उम्मीद करता हूँ की यह article आपको पसंद आया होगा।

Previous Post Next Post
close