अभी मेरे दिमाग में क्या चल रहा है – Abhi Mere Dimag Mein Kya Chal Raha Hai

अभी मेरे दिमाग में क्या चल रहा है  :- गूगल बताओ मेरे दिमाग में क्या चल रहा है ये कैसे पता करें ? गूगल मेरा नाम बताओ ? गूगल मैं अभी कहाँ हूँ? गूगल पास में कोई रेस्टॉरेंट का नाम बताओ? आपने भी कुछ ऐसे ही सवाल गूगल से कभी कभी पूछे ही होंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि अब हम पान वाले भइया से लोकेशन नहीं पूछते ही किसी की हेल्प लेना चाहते है।गूगल ने हमारी जिंदगी बहुत असान कर दी है। गूगल के पास हर सवाल का जवाब है। लेकिन क्या गूगल इतना तकनीकी रूप से सक्षम हो पाया है कि हमारे दिमाग मे  क्या चल रहा बता सके और ऐसा अगर हो भी जाए तो क्या ये चिंता की बात नहीं है

मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं - Mera Padhai Main Maan Nahi Lagta Kya Karu

 

 

आज कल हम जिन्दिगी के भाग दौड में ये सोचना भूल ही जा रहें है कि हमारे दिमाग में चल क्या रहा है?

स्कूल में जब पढ़ते थे तब assignment  करने की जद्दोजहद रहती थी अब जब बड़े हुए तब जिन्दिगी की रेस में आगे बढ़ने की होड में भागते जा रहें हैं. हमने कभी ये सोचने की कोशिश ही नहीं कि आखिर हमारे दिमाग में क्या चल रहा है यही कारण है कि हम इस सवाल का जवाब गूगल पर खोज रहें हैं और उससे पूछ रहें है कि हमारे दिमाग में क्या चल रहा है?

गूगल से जब हम अपने बारे में पूछते हैं तब उसका जावाब हमें वो हमारे सर्च इंजन के हिसाब से देता है. हमने जो भी सर्च किया होता है उसी के हिसाब से वह हमारी उम्र का पता कर लेता है और हमारे INTEREST का पता कर लेता है और हमें उसी हिेसाब से सटीक जावाब मिल जाता है.

हमारा दिमाग कभी सोचना बंद नहीं करता. यॅहा तक की सोते वक्त भी हम सोचते ही रहते हैं और फिर भी हम ये नहीं पता लगा पाते हैं कि हमारे दिमाग में क्या चल रहा है? तनाव भरी जिन्दिगी में हमारे पास इतना टाइम नहीं है कि हम अपने बारे में सोच सकें इसलिेए अब चलिए गूगल से पूछते हैं कि आपके दिमाग में क्या चल क्या रहा है?

आपको क्या लगता है? जो चीज हमें  दिमाग से नहीं पता चली वो हमें गूगल से पता चल जाएगी? ये तो वही बात हो गई कि बीमारी कुछ और है और इलाज कुछ और किया जा रहा है...

फिर भी हम गूगल से कुछ एसे सवाल पूछा करते हैं?

अभी मेरे दिमाग में क्या चल रहा है बताएं ?

क्या चल रहा है तुम्हारे मन में गूगल बताओ?

आपके दिमाग में क्या चल रहा है Alexa ?

अभी मेरे दिमाग में क्या चल रहा है बताना जरा ?

अभी मेरे दिमाग में क्या चल रहा है गूगल बताओ ?

अभी मेरे दिमाग में क्या चल रहा है बताओ ?

किसी के मन में क्या चल रहा है कैसे जाने ?

आपके मन में क्या चल रहा है Alexa Batao ?

अभी मेरे मन में क्या चल रहा है ?

 

हमारे दिमाग में जो भी चल रहा उसे जानने के लिए हमें गूगल से पूछने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने अंतर आत्मा के बारे में जानने की कोशिश करनी चाहिए उससे हम अपने दिमाग पर नियंत्रण कर सकते हैं। हम खुद के दिमाग को स्थिर कर सकते हैं इससे दिमाग हमें नहीं हम दिमाग को चलाते हैं और कब क्या सोचना है क्या नहीं इसका पता लगा सकते हैं। लेकिन सोशल life इतनी खराब होने के चलते ऑफिस में 9 घण्टे काम करने के बाद इंसान दिमागी रूप से थक जाता है जिसके चलते वो एक मशीन की तरह काम करने लग जाता है उसे इतना तक नहीं महसूस होता है कि उसके दिमाग में चल क्या रहा है? दिमाग हमारा हमेशा से ट्रेनिंग मांगता है और समय के अभाव के चलते हम ये कर नहीं पाते इसलिए हमें खुद पर ध्यान देना चाहिए। और ऐसा हम excercise और yoga कर के कर सकते हैं। ब्रह्म मूरत में उठ कर ध्यान करने से हमारा दिमाग तेज गति में चलने लगता है और भी अन्य योग है जिससे हम दिमाग को concentrate कर सकते हैं इससे हम अपने काम में भी फोकस कर सकते हैं और क्या सोच रहे ये भी जान सकते हैं फिर हमें गूगल से नहीं पूछना पड़ेगा कि हम क्या सोच रहे हैं

आशा है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। आगे भी आपके लिए ऐसे ही दिलचस्प आर्टिकल लाते रहेंगे।


Previous Post Next Post
close