एक गैलन में कितने लीटर होते हैं – Ek Gallon Me Kitne Litre Hote Hain

एक गैलन में कितने लीटर होते हैं  :-  कभी आपने सोचा है इसके बारे में।गैलन और लीटर तरल पदार्थ नापने की इकाई हैं।हम बाहर बाज़ार से कोई भी तरल पदार्थ जैसे की दूध, तेल, वहानों में पड़ने वाला तेल आदि चीजें गैलन या लीटर में ही तौलते हैं।स्कूल और कॉलेज में भी गणित के सवालों में क्षेत्रमिति के सवालों में यहाँ से सवाल आते हैं जहाँ पर आपको गैलन को लीटर या किसी अन्य इकाइयों में बदलने के question आ जाते हैं।तो क्यों ना हमें इसके बारे में सब जानकारी होनी चाहिए जिससे बाहर समाज में किसी ऐसी situation में किसी और की मदद नही माँगने पड़े।तो आइए आज इस article की मदद से जानते है की एक गैलन में कितने लीटर होते है।सम्पूर्ण विस्तार से जानने के अंत तक बने रहिए।

एक गैलन में कितने लीटर होते हैं – Ek Gallon Me Kitne Litre Hote Hain

 

गैलन क्या होता है?

fact की बात की जाए तो भारत में हर घर में प्रति वर्ष लगभग 20,833 लीटर यानी 5503.49 गैलन पानी का इस्तेमाल होता है और इसके साथ-साथ औसतन प्रत्येक व्यक्ति एक दिन भर में 8 cups पानी, जो बराबर होता है ½ गैलन प्रति दिन और 182.5 गैलन प्रति साल की दर से खर्च करता है।देखा जाए तो हम सबके घर में पानी की टंकी जरुर होगी।क्या अपने कभी सोचा है की उसमें कितने गैलन पानी आता होगा? आइए आज गैलन के बारे में सब जानते है।गैलन का मतलब होता है — किसी भी तरल पदार्थ की धारिता की माप।हालाँकि तरल पदार्थों को मापने के किए लीटर का प्रयोग हो रहा है लेकिन तरल पदार्थ की ज़्यादा मात्रा होने पर इसको हम गैलन से ही मापते हैं।

एक गैलन में कितने लीटर होते हैं?

एक गैलन में 3.785412 लीटर होते हैं।इसका मतलब यह हुआ की एक गैलन प्रति लीटर की गणना करने के लिए आपको मात्रा में 3.785412 से गुणा करना होगा।

मान लीजिए अब आपको किसी वस्तु जो कि लीटर में दी गयी है इसको गैलन में बदलना है तो कैसे बदलेंगे? आइए जानते है

उदाहरण के लिए हम यह ले लेते है की 10 लीटर को गैलन में बदलना है।

इसके लिए हमें अब 10लीटर में 3.785412 से गुणा करना होगा।

10X 3.785412= 37.8541

आइए अब कुछ तालिका की मदद से समझते हैं।

0.01 गैलन

0.03785 लीटर

0.1 गैलन

0.37854 लीटर

1 गैलन

3.78541 लीटर

2 गैलन

7.570823 लीटर

3 गैलन

11.35623 लीटर

4 गैलन

15.14164 लीटर

5 गैलन

18.92705 लीटर

6 गैलन

22.71246 लीटर

7 गैलन

26.49787 लीटर

8 गैलन

30.28328 लीटर

9 गैलन

34.06869 लीटर

10 गैलन

37.85411 लीटर

20 गैलन

75.70823 लीटर

50 गैलन

189.27058 लीटर

100 गैलन

378.54117 लीटर

1000 गैलन

3785.41178 लीटर

 

 Uk गैलन कितना होता है?

एक UK गैलन में 4.54609 लीटर के बराबर होता है।

इसका अर्थ यह हुआ है की एक इंपीरियल गैलन प्रति लीटर की गणना करने के लिए हमको मात्रा में 4.54609 से गुणा करना होगा।

1 गैलन= 1 लीटर X 4.54609

उदाहरण के लिए हम  मान लीजिए कि 8 गैलन किसी तरल पदार्थ को लीटर में बदलना है।

8X 4.54609 = 36.3687

आइए अब कुछ तालिका से समझते हैं।

UK गैलन  =  लीटर

0.01= 0.04546

0.1= 0.045460

1= 4.54609

2=  9.09218

3= 13.63827

5= 22.73045

10= 45.4609

20= 90.9218

50= 227.3045

100= 454.609

गैलन का प्रयोग आज भी भारत, अमेरिका और अन्य अनेक देशों में प्रयोग में लाया जाता है।बड़े बड़े कंटेनरो में गैलन दूध के डिब्बों के संदर्भ में किया जाता है।

दोस्तों आज हमने गैलन के बारे में सब जाना है।लीटर और गैलन में फर्क जाना है।क्योंकि अकसर लोग दोनो को एक ही समझने की गलती कर बैठते थे।तो उम्मीद करता हूँ यह article आपके लिए जानकारी पूर्ण रहा होगा।

Previous Post Next Post
close